दूल्हा बने रघुराई अवध में बाजे बधाई।

सौरिख कन्नौज
कस्बे में बालाजी धाम में रामबारात का आयोजन शुरू हुआ जिसमें श्री श्री 1008 गोपाल दास जी महाराज ने फीता काटकर रामबारात का शुभारंभ किया व झांकी की आरती उतारी कमेटी के सदस्यों ने भगवान राम की आरती उतारी
रामजानकी मन्दिर बालाजी धाम पर आयोजकों द्वारा आधा दर्जन जीवन्त झाकियां जैसे राम लक्ष्मण, दुर्गा जी,राधा कृष्ण, भोले पार्वती, हनुमान जी आदि झांकियों व डीजे की धुन पर निकाली गई राम बारात
इन मोहल्लों से होकर निकली रामबारात
रामजानकी मंदिर स शुरुआत, बस स्टॉप,सदर बाजार,शाक्य नगर,मुहद्दीनगर, मिश्राना मुहल्ला किला मुहल्ला, आदि मुहल्लों से गुजरकर रामलीला ग्राउंड में समापन हुआ
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
थानाध्यक्ष शशिकांत कन्नौजिया ने खुद
झांकियों के आगे चलकर व्यवस्था संभाली जिससे कि यातायात बाधित न हो,इस मौके पर उपनिरीक्षक एस के गोयल,कस्वा प्रभारी ब्रज मोहन पाल आदि फोर्स मौजूद रहा
डीजे की धुन पर नाचे युवा
कस्बे में जीवन्त झांकियों के साथ युवा,महिलाएं, वच्चे भी अपने आपको को धार्मिक भजनों पर नाचने से रोक नही पाए
जगह जगह हुई पुष्प वर्षा
कस्वे के जिन मुहल्लों से रामबारात निकली,उन मुहल्लों की छतों से लोगों ने रामबारात पर की पुष्प वर्षा
इस मौके पर आनन्द गुप्ता ,मोहित गुप्ता,पिन्टू मिश्रा, जेके त्रिपाठी,बीनू गुप्ता,विपिन शुक्ला, मेला मालिक अमरीश पालीवाल,छोटू गुप्ता,राघव दुबे,शिवांशु शाक्य अमित शाक्य पिन्टू मिश्रा रिंकू शर्मा, आदि कमेटी के सदस्यगण
मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *