झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हालत बिगड़ी , उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने रास्ते मे तोड़ा दम
पब्लिक न्यूज़ अड्डा से उपेंद्र चतुर्वेदी की रिपोर्ट
हसेरन । चपुन्ना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा राजपुर करना के मोहित उर्फ रघुराज पुत्र विजय प्रकाश उम्र 18 वर्ष की झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज की जिससे उसकी मौत हो गई। राजपुर करना निवासी विजय प्रकाश कठेरिया ने बताया उसके पुत्र मोहित को कल गर्मी होने के कारण उसके शरीर का तापमान बढ़ गया था । जिसके तरीद निवासी डॉक्टर राजीव शाक्य से इलाज कराया। जिसमें डॉक्टर ने बोतल चढ़ाई तथा दवाई दी। इंजेक्शन व गलत दवाई देने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई । तुरंत परिजन उपचार के लिए सैफई ले गए। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। झोलाछाप डॉक्टर राजीव शाक्य इस तरह इलाज करके कई लोगों की जान ले चुका है। विजय प्रकाश ने बताया उसके चार लड़के व एक लड़की है । यह तीसरे नंबर का लड़का था। दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। विजय प्रकाश ने बताया वह बहुत निर्धन व्यक्ति है । मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता है। पुत्र की मृत्यु होने पर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा पुलिस ने पंचनामा भर शब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।