यातायात पुलिस ने बच्चों को बताए दुर्घटनाओं से बचने के उपाय
कन्नौज : छोटे-छोटे बच्चों को सड़कों पर सुरक्षित चलने के तरीके, बसों में चढ़ना उतरना, स्कूल आते ,जाते समय साइकिल चलाना सड़क को पैदल चलते हुए क्रॉस करना आदि के बारे में विस्तार से समझाया।
यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा एल एन शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल बाजार कला कन्नौज के प्रधानाचार्य अवनीश गुप्ता एवं डायरेक्टर तौकीर ज़िया के सहयोग से एनुअल फंक्शन के अवसर पर यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को सड़कों पर सुरक्षित चलने के तरीके, बसों में चढ़ना उतरना, स्कूल आते ,जाते समय साइकिल चलाना सड़क को पैदल चलते हुए क्रॉस करना आदि के बारे में विस्तार से समझाया। घायलों की मदद कैसे की जाए। सीट बेल्ट न लगाने से क्या होता है और डोरिंग एक्सीडेंट को रोकने के नियम बताए गए। एक्सप्रेस -वे और हाईवे पर वाहन चालक गाड़ी चलाते-चलाते कैसे सो जाते हैं इससे बचने के उपाय क्या है, सीट बेल्ट लगाना कितना महत्वपूर्ण है, हेलमेट धारण करना क्यों आवश्यक है। यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा विस्तार से समझाया गया। यातायात प्रभारी द्वारा बच्चों और स्कूल के स्टाफ को भारत देश के सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत देश में प्रति मिनट सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और हर तीन मिनट में एक व्यक्ति की जान चली जाती है। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं से बचने का उपाय सिर्फ एक ही है और वह है नियमों के प्रति जागरूक होना।