ई रिक्शा चालक को लगी चोट घर के लोग परेशान
इंदरगढ़ कन्नौज। एक परिवार अपने बच्चों का भरण पोषण के लिए ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं। 16 मार्च को ट्रक की चपेट में आने से रिक्शा सहित चालक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हैं। जब इसकी शिकायत थाने में की तो उन्होंने ट्रक को पड़कर थाने में खड़ा कर लिया। धीरे-धीरे समय बीतता गया रिक्शा चालक के परिवार को जब ट्रक थाने में ना दिखा तो वह परेशान हो गए। थाना क्षेत्र कि कलशान सरैया गांव निवासी सुधा देवी पत्नी राम प्रताप ने 16 मार्च को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। रामप्रताप की पांच बेटियां हैं। जिनके भरण पोषण के लिए ई रिक्शा चलाने का काम करते हैं। पिता नहीं बताया 16 मार्च को घर से ई रिक्शा लेकर गए थे। मलाला तिराहा त्रिलोकपुर के बीच में ट्रक के की चपेट में आने से घायल हो गए। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस पीड़िता को टहलाने में लग गई। आजकल करते-करते समय निकल गया वहीं पिता ने जानकारी देते हुए बताया हमें अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। जब भी हम थाने जाते हैं तो पुलिसकर्मी घर जाने की बात कहला देते हैं।