संस्कार अध्यापन का आईना होते हैं निरंजन त्रिवेदी
ब्लॉक मे संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का कार्यक्रम संपन्न
कन्नौज। संस्कार शिक्षक द्वारा किए गए अध्यापन कार्य का आईना होते हैं। इसीलिए हमें बच्चों में संस्कार पैदा करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने ब्लॉक संसाधन केंद्र सौरीख के द्वारा आयोजित ब्लॉक संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे कहीं। सौरिख ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नोडल प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा की एक प्रशिक्षित शिक्षक ही बच्चों मे अनुकरणीय संस्कार डाल सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा शिक्षकों एवं अभिभावकों में बच्चों को शिक्षा के प्रति उन्मुख रखने की प्रेरणा मिलती है। संजय वर्मा ने शान द्वारा निर्धारित सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करके कहा कि हम सब सरकार की आवाज है और हमें अपना शत प्रतिशत बच्चों के प्रति समर्पित करना है। इस अवसर पर संजय वर्मा , अखिलेश बाबू शुक्ला , दुष्यंत यादव ,प्रवीण यादव , गिरजेश सिंह , आशु गुप्ता , हिमांशु प्रताप सिंह , नैमिष दुबे , अमित कुमार ने भी शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया।