कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगा कूड़े का ढेर , बीमारियों खतरा बना
पब्लिक न्यूज़ अड्डा सुमित मिश्रा कन्नौज
हसेरन। विद्यालय परिसर मे जहां बच्चे शिक्षा के लिए जाते हैं। जहां पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। विद्यालय में कूड़े के ढेर लगने से बीमारियां कभी भी अपना रूप ले सकती है। बीमारियों को लेकर गांव के लोग काफी परेशान हैं। छोटे-छोटे विद्यार्थी विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। बदलते मौसम से बीमारियां काफी बढ़ रही हैं। बीमारियों के साथ मच्छर पनपते नजर आ रहे है। हसेरन ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवंतपुर मे विद्यालय परिसर में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जिस विद्यालय में विद्यार्थी पढ़ने जाते हैं उसे विद्यालय में शिक्षा के साथ गंदगी पनप रही है। गंदगी को लेकर कई बार अभिभावकों ने इसकी शिकायत की है। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जब इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी से की तो उन्होंने इस विषय पर कोई भी ध्यान नहीं दिया। विद्यालय में गंदगी का ढेर होने से बच्चों में होने वाली बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से बात की तो उन्होंने फोन काट दिया। जब इस संबंध की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी से की तो उन्होंने उचित कार्रवाई की बात कही।