विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही डबल इंजन की सरकार: अविनाश सिंह

• यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन कन्नौज पहुँचे सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां

यू- विन पोर्टल पर टीकाकरण करने बाले 6 डॉक्टर व 16 एएनएम को मिला सम्मानित

कन्नौज। देश में मोदी व प्रदेश में योगी की डबल इंजन की सरकार विकास के लिये निरन्तर कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री देश की रक्षा के लिये खड़े सैनिकों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाते है। जो हमें “वसुधैव कुटुंबकम्“ की तरह सीमाओं, भाषाओं और विचारधाराओं से परे एक सार्वभौमिक परिवार के रूप में प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित करता है। वसुधैव कुटुंबकम् देने का कार्य उत्तर प्रदेश की धरती से होता है। यह बात सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान ने कही। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक विजन के रूप में स्वच्छता पर कार्य कर रहे है। उसके लिये हम सभी लोगों को भी इसमें सहभागिता पूर्ण रूप से देनी होगी। इसके पूर्व उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाॅल/ प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया गया। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि यह 8 वर्ष प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन व विश्वास के हैं। उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने हेतु योगी प्रयासरत हैं। निश्चित रूप से यह 8 वर्ष का बदलाव हम लोगों को उत्तर प्रदेश की जमीन पर दिखायी दे रहा है। अब उद्योग क्षेत्र व बेरोजगारी क्षेत्र में सरकार निरन्तर कार्य कर रही हैं। विधायिका अर्चना पाण्डेय ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अनेक प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से दी जा रही है। यह योजनायें कागज तक न रहे। वह जन-जन तक पहुॅचें इसलिये कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसका लाभ अवश्य उठायें। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में चर्चा करना और प्रर्दशनी के माध्यम से विभिन्न लोगों को योजनाओं से जोड़ना और जानकारी प्रदान करना हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास आदि विभागों में विभिन्न प्रकार की योजनायें चल रही हैं। जिसकी जानकारी लें और दूसरों को भी दें, जिससे इन योजनाओं का लाभ लाभार्थी को समय से मिल सके। कहा कि आईटीआई द्वारा बच्चों को ऐसा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। कि प्रशिक्षित बच्चों को कम्पनियां तुरंत जाॅब में रख लें। कौशल विकास के माध्यम से बच्चों को स्वावलंबन करने हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से बिना ब्याज 4 वर्ष के लिये 5 लाख का लोन लेकर युवा स्वंय अपना स्वरोजगार खड़ा कर सकते है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 389 युवाओं को स्वरोजगार हेतु 15 करोड़ 40 लाख 61 हजार रूपये का लोन वितरण, ओडीओपी योजना के तहत 5 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, स्वास्थ्य विभाग में यूविन पोर्टल पर टीकाकरण करने वाले 6 डॉक्टर व 16 एएनएम को सम्मानित, 10 आयुष्मान कार्ड विरतण, 100 टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरण, एवं कौशल विकास के 120 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्त पत्र, व श्रम विभाग के 5 लाभार्थी, डूडा विभाग के 05- 05 लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित एवं पूर्ति विभाग के 6 राशन डीलरों को प्रशस्ति पत्र, रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का चयन, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 24 विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना (टैबलेट वितरण) किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, पार्टी जिलााध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित जन प्रतिनिधिगण व अधिकारीगण रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *