इत्र नगरी में स्वदेशी मेला का मंत्री असीम अरुण ने किया शुभारंभ
• स्थानीय कारीगरों के उत्साहवर्धन के साथ स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा नया मंच
कन्नौज। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित यूपी मेगा ट्रेड शो- 2025 (स्वदेशी मेला) का शुभारंभ फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह के उपरांत मंत्री ने मेले में लगे विभिन्न स्वदेशी उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिला उद्यम रानी देवी द्वारा निर्मित हस्तनिर्मित दीपों की सराहना की। रानी देवी ने मंत्री से निवेदन किया कि यदि उन्हें मिट्टी पीसने की मशीन एवं विद्युत चालित दीप निर्माण मशीन उपलब्ध हो जाए, तो उनका कार्य और भी सुलभ हो जाएगा। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें शीघ्र मशीन उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अन्न (मिलेट्स) से बने उत्पादों की खरीदारी कर उत्पादकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा- निर्देशों के अनुरूप जिस प्रकार नोएडा में मेगा ट्रेड शो आयोजित किया गया था। उसी तर्ज पर अब जनपद स्तर पर भी स्वदेशी मेलों का आयोजन हो रहा है। मंत्री ने बताया कि जनपद में 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक 10 दिवसीय स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना एवं स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों तथा लघु उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे जनपद की सांस्कृतिक विरासत और लोककला को नई पहचान मिलेगी। इस दौरान सीडीओ रामकृपाल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, उपजिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, डीडीओ नरेन्द्र देव द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी रहे।
