पुलिस कार्रवाई से सहमा किशोर नदी में कूदा, नहीं मिला सुराग

• मामले में एसपी ने कोतवाल समेत तीन को किया निलंबित

जलालाबाद, कन्नौज। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव देवीपुरवा में रविवार को उस समय अफरा- तफरी मच गई जब एक किशोर पुलिस को देखकर डर के मारे नदी में कूद गया। करीब 15 वर्षीय किशोर धर्मवीर की तलाश में देर शाम तक गोताखोर जुटे रहे, लेकिन 8 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। मामला इतना तूल पकड़ गया कि डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार, एसडीएम सदर वैशाली समेत भारी पुलिस बल को मौके पर पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से जमकर नोकझोक हुई। आपको बता दे कि देवीपुरवा गांव निवासी किशनपाल पर ग्राम नौरंगपुर की एक युवती को भगाकर ले जाने का आरोप था। इसी मामले में पुलिस रविवार सुबह किशनपाल की तलाश में उसके घर पहुंची। घर में किशनपाल तो नहीं मिला, लेकिन उसका भाई रंजीत पुलिस को खेत की ओर ले गया। खेत में पुलिस को देखते ही किशनपाल का बड़ा भाई धर्मवीर घबरा गया और पास में बह रही नदी में छलांग लगा दी। धर्मबीर के नदी में कूदते ही पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर किशोर की तलाश शुरू की गई। लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनोद कुमार ने गुरसहायगंज कोतवाल आलोक कुमार दुबे, नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश कुमार और एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *