फर्रुखाबाद: रामनगरिया मेले में गंगा का कटान तेज, बच्चा बाबा आश्रम से हटाई गईं 7 राउटी

फर्रुखाबाद के रामनगरिया मेले में गंगा का कटान तेज

फर्रुखाबाद। पांचाल घाट पर चल रहे ऐतिहासिक श्री रामनगरिया मेले में गंगा नदी के बढ़ते कटान ने प्रशासन और कल्पवासियों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले तीन दिनों से हो रहे इस कटाव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बच्चा बाबा आश्रम के पास स्थापित सात ‘राउटी’ (अस्थायी झोपड़ियों) को आनन-फानन में वहां से हटाना पड़ा है।तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा है कटानदुर्वासा ऋषि आश्रम के ठीक सामने गंगा नदी का बहाव तेज होने से किनारों का कटना जारी है। स्थानीय ‘गंगा पुत्रों’ के अनुसार, नदी ने अब तक लगभग एक मीटर तक का हिस्सा काट दिया है। गंगा की मुख्य धार धीरे-धीरे घाटों की ओर बढ़ रही है, जिससे वहां कल्पवास कर रहे हजारों संतों और श्रद्धालुओं के लिए जोखिम पैदा हो गया है।सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमबच्चा बाबा ने बताया कि कटान की गति तेज होने के कारण ही राउटी को हटाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं, गंगा पुत्र रामनिवास ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं को आरती और स्नान में कोई असुविधा न हो, इसके लिए नए घाट का निर्माण किया जा रहा है।मुख्य बिंदु:नया घाट निर्माण: कटान प्रभावित क्षेत्र में ट्रैक्टर चलवाकर जमीन को समतल किया गया है ताकि नया सुरक्षित घाट तैयार किया जा सके।साफ-सफाई और मरम्मत: घाटों को दुरुस्त करने का काम लगातार जारी है।कल्पवासियों की सुरक्षा: मेले में रह रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन और स्थानीय लोग मुस्तैद हैं।वर्तमान में स्थिति पर नजर रखी जा रही है और प्रयास किए जा रहे हैं कि गंगा की बढ़ती धार मेले की व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावित न कर सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *