हत्या के मामले में फरार युवक को पुलिस ने धर दबोचा।
सौरिख कन्नौज
कलयुगी बहू व उसके प्रेमी अपनी सास की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पकड़कर न्यायालय भेज दिया।वही हुए हत्या कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम लौहटुकरिया निवासी सीमादेवी उम्र 45 वर्ष की बहू रीमा पत्नी हरगोबिंद सिंह व उसके प्रेमी सफी मोहम्मद उर्फ सूखा निवासी ग्राम टिकसुरी जनपद मैनपुरी ने सोमवार की रात में किसी समय हत्या कर शव को शौचालय में छिपा दिया था।मंगलवार की सुबह मृतका की रिश्तेदार ने जानकारी हरियाणा में नौकरी कर रहे पुत्रो को दी जिसपर वह घर आनेपर उसके पुत्र अंकुर ने सारी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दादी की हत्या माँ रीमा व सफी मोहम्मद उर्फ सूखा ने की मृतका के पुत्र ने पुलिस को पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ नामदर्ज प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर प्रेमिका व उसके प्रेमी को पकड़कर न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तारी के समय थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ,उपनिरीक्षक सुनील कुमार गोयल,राजकुमार पटवा,कांस्टेबल,धीरज कुमार धीरेंद्र भदौरिया,योगेश कुमार बबलू कुमार,महिला कांस्टेबल सपना मौजूद रही।