जिला कारागार में अधीक्षक ने कार्यभार संभाला
जलालाबाद, कन्नौज। अनौगी स्थित जिला कारागार कन्नौज में नए जेल अधीक्षक मो. अकरम ने कार्यभार संभाल लिया। कनिष्ठ सहायक पंकज कटियार ने बताया कि जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी का दो जुलाई 2024 को फतेहपुर स्थानांतरण होने बाद जेलर के पद पर रह कर विजय कुमार शुक्ला ने तीन जुलाई का कार्यभाल संभाला था। इसके बाद फतेहपुर से आएं जेल अधीक्षक मो. अकरम ने चार जुलाई को कार्यभार संभाल लिया। अधिकारियों व जेल कर्मियों ने जेल अधीक्षक का स्वागत किया।
