कूड़े के ढेर मिलने पर डीएम खफा, नोटिस जारी करने के निर्देश
• कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, गंगा व वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक

कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई। डीएम ने ग्रीन चौपाल को ग्राम चौपाल के साथ जोड़कर व्यापक प्रचार- प्रसार करने और शुक्रवार को होने वाली चौपाल के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने समधन, गुरसहायगंज पुलिस चौकी और एफएफडीसी के पास कूड़े के ढेर मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सड़े आलू के ढेर मिलने की शिकायत पर जिला उद्यान अधिकारी के साथ टीम बनाकर तत्काल हटवाने को कहा। निर्देश दिए कि निर्धारित समय में आलू न हटाने पर नोटिस जारी की जाए। उन्होंने गोलकुआं, गदनपुरबद्दू में रोड किनारे पड़े सीएंडडी वेस्ट को भी जल्द हटाने को कहा। डीएम ने ठोस अपशिष्ट व ई-वेस्ट प्रबंधन के लिए प्रभावी योजना बनाकर सभी कार्यालयों व पंचायतों में ई-वेस्ट सुरक्षित संग्रहित कर नामित एजेंसी को देने के निर्देश दिए। साथ ही एसटीपी की वास्तविक स्थिति का सत्यापन कर कार्रवाई करने को कहा।डीएम ने पाण्डु व ईशन नदी के जीर्णोद्धार प्रस्ताव को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने, गंगा ग्राम सेवा समिति का शीघ्र गठन करने और वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत सभी विभागों से पौधरोपण गणना पंजिका एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण की सफलता प्रतिशत भी जल्द भेजने को कहा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी एन.के. द्विवेदी, उप निदेशक संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी रहे।

