मैपिंग कार्यों की प्रगति की एसडीएम ने की समीक्षा

• नगर पालिका परिषद कन्नौज के फीडिंग सेंटर का निरीक्षण कर एसडीएम ने दिए निर्देश

कन्नौज। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर वैशाली द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कन्नौज के फीडिंग सेंटर पर मैपिंग कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने मतदाता सूची से संबंधित सभी प्रविष्टियों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विशेष रूप से मतदाता सूची के डिजिटल माइग्रेशन, नई प्रविष्टियों, विलोपन, शुद्धिकरण, तथा बूथवार मैपिंग को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने ने कहा कि मतदाता सूची का सटीक और अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *