कन्नौज के मयंक त्रिपाठी को यूपी कैडर में मिली नियुक्ति
• वर्ष 2024 यूपीएससी में हासिल की थी 10वीं रैंक, परिजनों में खुशी का माहौल
कन्नौज। जिले के राजकीय मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले मयंक त्रिपाठी ने UPSC Civil Services Examination 2024 में देशव्यापी स्तर पर दसवां स्थान (AIR-10) प्राप्त कर न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। उनके इस सराहनीय प्रदर्शन के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित किया गया है, जिसे देख कर परिवार और पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। मयंक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कन्नौज में ही पूरी की। 2020 में उच्च शिक्षा हेतु दिल्ली आ गए, जहाँ उन्होंने हिंदु कॉलेज दिल्ली से गणित में बीएससी की डिग्री प्राप्त की। 2023 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा में हिस्सा लिया था और उस वर्ष AIR 373 हासिल कर Indian Revenue Service (IT)- IRS (IT) में चयनित हुए थे। इससे पहले, वर्ष 2022 में अपनी पहली कोशिश में ही उन्होंने UPPSC Combined State/ Upper Subordinate Services Examination में 22वीं रैंक प्राप्त कर DSP के पद के लिए चयनित हुए थे, लेकिन UPSC की सफलता ने उनकी यात्रा को एक नया मुकाम दे दिया। मयंक के पिता प्रभात त्रिपाठी वर्तमान में कन्नौज कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार वर्तमान में सरायमीरा स्थित डाक बंगला रोड पर निवास करता है। यूपी कैडर मिलने की सूचना मिलते ही परिवार, नाते- रिश्तेदार एवं क्षेत्रीय लोग खुशी से उत्साहित हो उठे। मयंक त्रिपाठी की यह उपलब्धि साबित करती है कि कस्बाई पृष्ठभूमि से आने वाला छात्र भी अगर लगन, मेहनत और समर्पण से काम करे, तो उच्चतम सफलता प्राप्त कर सकता है।


