पुरातन छात्र सम्मान समारोह में छात्रों को मिला सम्मान, हुई सराहना

पुरातन छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में साझा किए अनुभव

जलालाबाद, कन्नौज। कस्वा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम पांडेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्यालय के पूर्व सह व्यबस्थापक शिव कुमार पांडेय की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कि विद्यालय के प्रथम संचालन के दौरान जिन छात्रों ने पढ़ाई की और यह स्वावलंबी बन गए जो मौजूदा समय मे कही न कहीं विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है और उसे गौरवान्वित कर रहे है। प्रधानाचार्य प्रताप नारायण मिश्र ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व बैच लगाकर स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम को मुख्य धारा से जोड़ते हुए पुरातन छात्रों ने अपने अनुभवों को  साझा किया और उन्होंने बताया कि विद्या भारती के द्वारा संचालित विद्यालय एक ऐसा विद्यालय है जो कि आपको कही और नही मिल सकता ,सरस्वती शिशु मन्दिर में हमे जो शिष्टाचार दिया जाता है वो अन्य कोई संस्था नही प्रदान करती है। सभी ने  विद्यालय संबंधी अपने अनेक अनुभव साझा करते हुए अनेकों  संस्मरण सुनाए। सम्मान समारोह का संचालन करते हुए विद्यालय के पूर्व छात्र एवं कार्यक्रम संयोजक प्रताप नारायण मिश्र ने सभी सम्मानित पुरातन छात्रों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हुए अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधानाचार्य ने  सभी पुरातन छात्रों से विद्यालय से जुड़े रहने एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु अपने अपने सुझाव एवं सहयोग देने हेतु आग्रह किया। इस मौके पर संगठन मंत्री विद्या भारती रजनीश पाठक, धीरेंद्र सिंह प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रान्त, सूरजभान सिंह ग्राम प्रधान अनौगी, विकास पाठक, ऋषभ शुक्ला, विशाल पाठक, अभिलाष तोमर, देवेश पांडेय, प्रखर त्रिपाठी, अखिलेश पाण्डेय, रजनेश कटियार सहित सैकड़ों पुरातन छात्र रहे। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *