खाद- बीज भंडार दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी का छापा, लिए 8 नमूने
• छापे की सूचना पर अन्य दुकानदार दुकान बंद कर खिसके, नोटिस जारी
कन्नौज। उर्वरकों की उचित दर पर उपलब्धता एवं सुचारू वितरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है। इसीक्रम में जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने छिबरामऊ, सौरिख, नादेमऊ व इंदरगढ़ क्षेत्र में खाद व बीज की दुकानों का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू बालाजी बीज एजेंसी, श्रीराम बीज एजेंसी (सौरिख रोड, छिबरामऊ), आर.एन. कृषि सेवा केंद्र तथा डढ़ारायपुर क्षेत्र की दुकानों से कुल आठ बीज नमूने जांच हेतु लिए गए। वहीं दूसरी ओर, इंदरगढ़ क्षेत्र में ओवररेटिंग की शिकायतों पर की गई कार्रवाई में सिंह खाद बीज भंडार, मयूर ट्रेडर्स, प्रजापति खाद भंडार एवं सीताराम खाद बीज भंडार की दुकानें बंद मिलीं। अधिकारियों के पहुंचते ही दुकानदारों के पलायन की सूचना पर इन सभी के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने सहकारी समिति नादेमऊ का भी निरीक्षण किया और अपनी मौजूदगी में किसानों को यूरिया का वितरण कराया। अपर जिला सहकारी अधिकारी मुनीश कुमार ने बी-पैक्स गुरसहायगंज उत्तरी व दक्षिणी तथा क्रय-विक्रय समिति गुरसहायगंज का निरीक्षण किया। वहीं रामनिवास राणा ने बी-पैक्स तीख्वा, उदयतापुर व सरायमीरा में किसानों को उर्वरक वितरण की व्यवस्था को परखा और सुचारू वितरण सुनिश्चित कराया। कृषि विभाग के अनुसार, वर्तमान में जनपद में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध है। जिसमें यूरिया 9693 टन, डीएपी 7378 टन, एनपीके 8348 टन, सुपर फॉस्फेट 2831 टन तथा पोटाश 1379 टन शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि सभी उर्वरकों का वितरण पारदर्शी तरीके से कराया जा रहा है। साथ ही भारत सरकार के धरती माता बचाओ अभियान के तहत किसानों को संतुलित एवं वैज्ञानिक ढंग से उर्वरक उपयोग के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।


