CDO ने किया उर्वरक समितियों का निरीक्षण, किसानों से की बातचीत
• किसानों को नियमानुसार खाद वितरण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
कन्नौज। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने जनपद की क्रय- विक्रय साधन सहकारी समिति, गुरसहायगंज तथा बहुउद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति, गुरसहायगंज दक्षिणी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय- विक्रय साधन सहकारी समिति, गुरसहायगंज में सचिव रामनरेश द्विवेदी और अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी उपस्थित मिले। समिति पर उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण पाया गया, जिसमें यूरिया 28.475 मी.टन, डीएपी 0.20 मी.टन तथा एनपीके 21.40 मी.टन उपलब्ध था। निरीक्षण दिवस पर समिति द्वारा 18.945 मी.टन यूरिया की बिक्री किसानों को की गई। वहीं, बहुउद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति, गुरसहायगंज दक्षिणी में सचिव गीतेश मोहन, अध्यक्ष निर्मल चतुर्वेदी तथा आंकिक भरत बहादुर सिंह मौजूद मिले। यहां यूरिया 23.94 मी.टन, डीएपी 44.65 मी.टन और एनपीके 05.35 मी.टन का भंडारण उपलब्ध मिला। निरीक्षण के दौरान 8.055 मी.टन यूरिया तथा 0.05 मी.टन डीएपी की आपूर्ति किसानों को की गई। निरीक्षण के समय उर्वरक लेने आए किसानों से बातचीत की गई। मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने कहा कि सभी किसान भाई आधार कार्ड एवं खतौनी के साथ संबंधित उर्वरक केंद्रों से अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरक सहजता से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए।


