छात्र- छात्राओं ने विभिन्न करियर विकल्पों पर लगाएं स्टॉल
• विशेषज्ञों ने स्टॉल का अवलोकन कर सराहना की, दिए सफलता के टिप्स
• पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जसोदा में करियर गाइडेंस फॉर स्टूडेंट्स के तहत करियर मेला आयोजित

जलालाबाद, कन्नौज। क्षेत्र के फतेहपुर- जसोदा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में बुधवार को करियर गाइडेंस फॉर स्टूडेंट्स के तहत करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. हेमेंद्र सिंह प्राचार्य डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय अनौगी, डॉ. नागेंद्र सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. विष्णु कांत गुप्ता व पंख नोडल संदीप कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मेले की थीम “सही दिशा, सफल भविष्य” रही। छात्र- छात्राओं ने विभिन्न करियर विकल्पों पर स्टॉल लगाकर विशेषज्ञों के प्रश्नों के उत्तर दिए। विशेषज्ञों ने भी बच्चों को करियर से जुड़े मार्गदर्शन व सुझाव दिए। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज ने छात्रों को गुरुजनों के मार्गदर्शन पर चलकर सही करियर चुनने की प्रेरणा दी। अतिथियों ने विद्यालय के करियर हब, यूथ/ इको क्लब और ICT कक्षों का निरीक्षण किया। सभी विशेषज्ञों ने छात्रों के स्टॉल देखकर उनकी सराहना की और सफलता के टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार, डॉ. नीरज यादव, डॉ. अजय सिंह भदौरिया, समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक अजय कुमार, पंख नोडल अशफाक अहमद खान व रागिनी मिश्रा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन शिक्षक आकाश गुप्ता ने किया।

