99 जोड़ों ने की दांपत्य जीवन की शुरुआत
एक सैकड़ा आवेदन 99 पहुंचे विवाह स्थल 99 जोड़ों में थमा एक दूसरे का हाथ की दांपत्य जीवन की शुरुआत 96 हिंदू रीति रिवाज तीन मुस्लिम रीति रिवाज़ से विवाह कार्यक्रम संपन्न
हसेरन। मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ। 99 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। हिंदू रीति रिवाज से और मुस्लिम रीति रिवाज से विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। 99 जोड़ो दांपत्य जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत चेक प्रदान की गयी। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। हसेरन ब्लॉक मुख्यालय परिसर में मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एक सैकड़ा आवेदन किए गए थे। जिसमें 99 जोडे उपस्थित रहे। हिंदू रीति रिवाज सनातनी परंपरा से आचार्य ने वैदिक विधान से मांगलिक कार्यक्रम करवाए। वही मौलवी ने पहुंचकर तीन जोड़ों का निकाह पढ़वाया। कार्यक्रम में जिले से सीडीओ , ब्लॉक प्रमुख सीमा शाक्य पुष्पेंद्र शाक्य , खंड विकास अधिकारी सहित ब्लॉक के आल्हा अधिकारी मौजूद रहे।

