गुरसहायगंज थाने का निरीक्षण कर सीओ ने जांचे अभिलेख
• आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश
कन्नौज। शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप अजेय ने थाना गुरसहायगंज का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, कर्मियों के बैरिक, आवास तथा शस्त्रागार का बारीकी से जायज़ा लिया। सीओ ने उपनिरीक्षक व आरक्षीगण से शस्त्र खोलने- बंद करने का अभ्यास कराया तथा अभिलेखों का मौके पर निरीक्षण किया। इसके साथ ही बीट आरक्षियों से उनकी बीट संबंधी जानकारी पूछकर आवश्यक निर्देश दिए। थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व चौकीदारों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सूचना आदान- प्रदान को मजबूत करने के निर्देश प्रदान किए।


