हिंदी एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान
• जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
जलालाबाद, कन्नौज। क्षेत्र के अनौगी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा (14 से 28 सितंबर) का उद्घाटन प्राचार्य संदेश कुमार पांडेय ने मां सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसे सम्मान देने के साथ- साथ जीवन के हर क्षेत्र में इसका प्रयोग बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से आह्वान किया कि हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कुंजनकुसुम द्विवेदी ने “हिंदी के महत्व” पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत हिंदी की गुणगान करती हुई कई कविताएं और “हिंदी की विकास यात्रा” पर आधारित प्रभावशाली भाषण ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उपप्राचार्य फिरोज अहमद, संजय कुमार यादव, एसके सिंह, बिपिन कुमार, प्रीति यादव, रविंद्र कुमार, शीलू तिवारी सहित आदि लोग रहे।
