पत्रकार सहायता एसोसिएशन संगठन की बैठक संपन्न

जिले के सैकड़ो पत्रकारों का हुआ सम्मान

बैठक को लेकर उत्साहित दिखे पत्रकार

साथी पत्रकार की मौत पर शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि


हसेरन कन्नौज । नव नूतन वर्ष को लेकर पत्रकार सहायता एसोसिएशन संगठन ने सामूहिक बैठक कर आपसी चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत करने पर सहमति जतायी वही समधन के वरिष्ठ पत्रकार असलम खान के आकस्मिक निधन पर सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की ।
इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देकर एक साथ रहकर एक साथ काम करने की सलाह दी। जनपद के सभी पत्रकार साथियों ने बैठक में पहुंचकर अपने-अपने विचार रखें। एक रहे एक साथ रहे। कस्बा के ब्लॉक मुख्यालय डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के संरक्षक रईस खान व प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गई ।बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री आलम कुरेशी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहां कि हम सभी पत्रकारों को किसी भी पत्रकार की समस्या को लेकर एकजुट होकर साथी की मदद के लिए आना होगा संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह द्वारा पत्रकारों के हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई जनपद के सभी साथियों ने पहुंचकर बैठक में हिस्सा लिया। एक दूसरे के भाईचारा व प्रेम सौहार्द को देखते हुए नव नूतन वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम मे इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। संगठन के सीनियर पदाधिकारी कुंवर देवेंद्र सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की सलाह दी। सभी ने एक दूसरे का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में सैकड़ो पत्रकार साथी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *