राष्ट्रीय लोक अदालत कल, लंबित चालानों का कराएं निस्तारण
टीएसआई ने चालकों से लंबित चालानों का निस्तारण करने की अपील की
कन्नौज। शुक्रवार को कस्वा छिबरामऊ के फर्रुखाबाद चौराहा, पूर्वी बाईपास, कस्बा सौरिख में कई स्थानों पर टीएसआई अरशद अली ने टैक्सी चालकों को सड़क पर सवारी न बैठाने, नशे में वाहन न चलाने, तेज गति में वाहन न चलाने के बारे में निर्देशित किया। टीएसआई ने जगह- जगह राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित पर्चे बांटे गए वही बैनर भी लगवाए गए। आम जनता से अनुरोध किया कि कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिनके वाहन के चालान हुए है और अभी तक जमा नहीं किए गए है वो आज जिला एवं सत्र न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच कर अपने चालान जमा कर छूट पा सकते हैं अन्यथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिन वाहनों पर पांच से अधिक चालान बकाया होंगे उन वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। टीएसआई ने सभी चालकों से वाहन में आगे और पीछे एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने एवं वाहन के कागजात डीजी लाकर/ऍम परिवाहन ऐप में अथवा हार्ड कॉपी में रखने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने हेतु भी आग्रह किया।
