सपाइयों ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

सपा नेताओं ने ग्रामीणों से मुलाकात कर हर संभव मदद का दिया आश्वासन

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के निर्देशन में जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में सदर विधानसभा के कटरी क्षेत्र अंतर्गत गंगूपुर्वा, मदारीपुर, टीकापुर्वा समेत अन्य बाढ़ प्रभावित गाँवों में समाजवादी पार्टी द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता जय कुमार तिवारी “बऊअन” ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें। पार्टी नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस संकट की घड़ी में ग्रामीणों के साथ खड़ी है और सत्ता में आने पर बाढ़ से बचाव हेतु गाँवों में बाँध निर्माण कराएगी। साथ ही ग्रामीणों को विकास की योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन को खुशहाल बनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, विधानसभा अध्यक्ष पी.पी. सिंह बघेल, सपा नेता यश कुमार दोहरे तथा सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव, राजेश यादव, आरिफ़ ज़मा (प्रदेश सदस्य), अंशू पाल (जिलाध्यक्ष सलोवा), सुनील दिवाकर, नेम सिंह यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), राकेश कठेरिया, मुस्ते हसन (नगर अध्यक्ष), कौशर खान, शिब्बू तिवारी, नितिन यादव सहित आदि रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *