राजनीतिक दलों से नाता तोड़ 40 लोगों ने आसपा की ग्रहण की सदस्यता

• तालग्राम में मुस्लिम सदस्यता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कन्नौज। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में तालग्राम के ज़हर किला परिसर में मुस्लिम सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों से नाता तोड़कर 40 लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रभात गौतम ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, “देश में सामंतवादी सोच हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने का काम कर रही है। लेकिन आजाद समाज पार्टी व सांसद एंड चन्द्रशेखर आजाद लगातार मुस्लिम समाज के मुद्दों को बेबाकी से उठा रहे हैं। चाहे वह नासिक के जुनैद का मामला हो, अलीगढ़ में मुस्लिम युवकों के साथ हुई मारपीट या वक्फ बोर्ड से जुड़ी समस्याएं हो। कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष नेम सिंह खटिक ने कहा अब समय आ गया है कि मुस्लिम और दलित समाज एकजुट होकर आजाद समाज पार्टी को मजबूत करें, क्योंकि यही पार्टी आपकी सच्ची प्रतिनिधि है। जिला महासचिव चांद खां ने कहा कि मुस्लिम समाज को अब एक ऐसा नेता मिला है जो निडरता से उनकी बात उठाता है। आज तक ऐसा कोई मुद्दा नहीं रहा जो चन्द्रशेखर आजाद ने न उठाया हो,” उन्होंने कहा। अरुण ओबराय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “इस सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार बहुजन समाज पर हो रहे हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम वारिस, जिला संगठन मंत्री डॉ. रमेश चंद्र, मीडिया प्रभारी अनुज रावण, विधानसभा उपाध्यक्ष संदीप गौतम, पवन गौतम, अजय प्रधान अनुज, गुलाब समीर, फिरोज सहित आदि कार्यकर्ता रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और उन्हें पार्टी के मूल विचारों और उद्देश्यों से अवगत कराया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *