क्षेत्र धड़ल्ले से हो रही हरे पेड़ो की कटाई।
वनविभाग अधिकारियों की चुप्पी दे रही मौन स्वीकृत।
सौरिख,कन्नौज
वन विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान जारी लकड़ी के ठेकेदार मनमाने तरीके से क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई करवा रहे हैं ।

सौरिख क्षेत्र में लकड़ी ठेकेदारों द्वारा हरे पेड़ों की कटान करने में वन विभाग का कोई खौफ नहीं दिख रहा जिसके चलते प्रतिदिन क्षेत्र में लकड़ी का कटान जारी है वही प्रदेश सरकार वृक्षारोपण करने पर निरंतर जोर दे रही है लेकिन लकड़ी माफिया अपने धंधे को दिनों दिन बढ़ते चले जा रहे हैं जिसमें वन विभाग की लापरवाही पूरी तरह सामने दिख रही है अगर वह क्षेत्र में निगरानी रखें तो कोई भी ठेकेदार एक भी हरा पेड नहीं काट सकता थाना क्षेत्र के निजामपुर ग्राम के सरकारी तालाब की पटरी के किनारे हरे नीम के वृक्ष कटवाए जा रहे हैं जब इस संबंध में संबंधित ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने कहा मैंने कोई इसकी परमीशन नहीं ली है जबकि नीम के वृक्ष काटना प्रतिबंधित है उसके बावजूद भी ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं ग्राम प्रधान शेखर ने बताया वृक्षों की कटाई कि मुझे भी कोई जानकारी नहीं है इस संबंध में खड़नी चौकी इंचार्ज आलोक कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से मना किया है।