खांदी बांधते समय मिट्टी धंसने से दबकर किसान की हुई मौत ।
उपचार के 100 शैय्या ले गए जहां डाक्टर ने किया मृत घोषित।
सौरिख,कन्नौज। मेड की खंदी बांधते समय मिट्टी धंसने से दबे किसान की दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।सकरावा के मोहल्ला अफगानान निवासी किसान रहीश हुसैन पुत्र मुकुल हुसैन उम्र 50 वर्ष सुबह लगभग 8:30 बजे खेतों पर मेड डालने गए थे।मेड की खंदी बांधते समय अचानक धंसी मिट्टी में नीचे दब गया।लगभग 10:00 मृतक का बेटा सूफियान खेत पर खाना लेकर पहुंचा तो कोई नही मिला वही मृतक की चप्पल पड़ी देखी जिसपर सूफियान ने घर जाकर स्वजनों को जानकारी देते हुए पिता के मौजूद न होने की जानकारी दी।जिसपर परिजन ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे चारो तरफ खोजना शुरू कर दिया वही मिट्टी धंसने वाले स्थान पर मिट्टी हटवाई तो वह उसमे दबे हुए मिले ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला उपचार के लिए 100 शैय्या ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।वही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
