घर के बाहर आंगन में पड़ा मिला शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर काटा हंगामा।
सौरिख कन्नौज
घर केबाहर आंगन में विवाहिता का शव पड़ा मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया वही मायके वाले हत्या कर मार डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया थाना प्रभारी ने समझा बुझाकर शांत कराया।
चौकी क्षेत्र के गांव आदमपुर उम्मैद निवासी योगराज कठेरिया की पत्नी खुशबू उम्र 26 वर्ष के पति ने बताया कि कल देर रात सभी लोग घर के बाहर आंगन में सो रहे थे तभी रात को किसी वक्त मेरी पत्नी खुशबू ने घर के अंदर कमरे में पंखे से फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली सुबह मृतिका खुशबू के ससुर ने जिसकी सूचना मृतका की मायके इंदरगढ़ इटैली थाना अछल्दा जिला औरैया से मृतिका के पिता रामसागर को फोन पर जानकारी दी सूचना पर पहुंचे पिता रामसागर ने बेटी खुशबू का शव बाहर आंगन में पड़ा देख घर के सभी सदस्य गायब मिले वहीं पहुंचे मृतका के परिजनों ने हत्या कर मार डालने का आरोप लगाकर काटा हंगामा और शव को काफी देर तक उठने नहीं दिया।वही चपुन्ना चौकी पुलिस ने म्रतिका के परिजनों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
