प्रेम में बाधा बने पति की प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर की हत्या।

पत्नी सहित दो हत्यारोपी युवक गए जेल

सौरिख कन्नौज

प्रेम में बाधा बन रहे पति की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी के साथ गला दबाकर की थी ।जिसमे सभी शामिल अभियुक्तों को पुलिस नेहसेरन मोड़ स्थित प्रतीक्षालय से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी अम्बरीष उर्फ ऋषि पुत्र कुअँर पाल उम्र 35 वर्ष का शव 1जून की सुबह पानी भरे खेत में पड़ा मिला था।म्रतक की मां गुड्डी देवी ने अपनी बहू आस्था उर्फ माधुरी पत्नी अम्बरीष व उसके प्रेमी अंकित पुत्र रामसिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने विवेचना के दौरान मोबाईल सीडीआर निकालने पर कन्हैया पुत्र राजीव कुमार से बातचीत हुई जिसपर पुलिस आस्था उर्फ माधुरी ,पत्नी अम्बरीष उर्फ ऋषि ,अंकित पुत्र रामसिंह व कन्हैया पुत्र राजीव कुमार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया वही अंकित ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरा आस्था उर्फ माधुरी से लगभग एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।उससे मिलने के लिए घर जाता था।जिसकी जानकारी अम्बरीष को होगयी और वह विरोध करने लगा जिसपर 30 जून की शाम को कन्हैया से पार्टी करने के बहाने फोन करके खेत पर बुलालिया शराब का नशा अधिक होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव पानी से भरे खेत में डाल दिया था।
गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह,उपनिरिक्षक जाहरसिंह कांस्टेबल,हरिओम शुक्ला, अजय कुमार,रामलखन विपिन कुमार,राहुल कसाना,आशीष कुमार, महिला कांस्टेबल अर्चना,कल्पना मौजूद रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *