इंस्टा पर किशोरी को परेशान करने वाला गिरफ्तार

• इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर किशोरी को किया परेशान, शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाई

कन्नौज। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ मिश्र, आरक्षी भीमेन्द्र सिंह, महेश चन्द टीम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी चाह मोहल्ल्ला निवासी रीता अवस्थी पत्नी अमरदीप द्वारा साइबर क्राइम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उनकी पुत्री की फोटो पर अश्लील भाषा एवं मोबाइल नम्बर अंकित कर, इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाकर उसे वायरल किया गया। मामले में थाना साइबर क्राइम द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान इंस्टाग्राम से संबंधित आवश्यक रिकॉर्ड व तकनीकी साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त की पहचान दिव्यांशू पुत्र मन्नीलाल उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी रानी चाह, थाना कोतवाली कन्नौज के रूप में की गई।
साइबर क्राइम टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *