अपहृत युवती सकुशल बरामद, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल
पुलिस ने घायल आरोपी को किया गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद

कन्नौज। मूक- बधिर युवती के अपहरण के मामले में आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी 2026 को ठठिया थाना क्षेत्र के भूड़पुरवा गांव निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 20 वर्षीय मूक- बधिर पुत्री अपनी चाची के साथ खेत से घास लेने गई थी। तभी लोडर सवार व्यक्ति उसे जबरन वाहन में बैठाकर ले गए थे। इस मामले में थाना ठठिया पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले का एसपी विनोद कुमार ने तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस टीम को निर्देशित किया। चेकिंग के दौरान सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक त्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक देवेश कुमार थाना प्रभारी ठठिया, विनोद कुमार, अंकित, हेडकांस्टेबल अजय सर्विलांस सहित पुलिस टीम ने जैनपुर की ओर से आ रहे एक बोलेरो पिकअप (लोडर) को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की। घेराबंदी करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी की पहचान लाला (40) पुत्र बाबूराम नट निवासी हरिहरपुर, थाना सिकंदरा, कानपुर देहात के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहृत युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया। मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप व 180 रूपए की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
खेत जाते समय मूकबधित युवती को किया था अपहरण
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मूकबधिर युवती को अपहरण करने बाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। और युवती को सकुशल बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध तंमचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त लोडर बरामद किया गया। बताया कि आरोपी सिकंदरा- कानपुर देहात जिले का निवासी है। जो किसी कंपनी का लोडर चलाता है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

