सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति से मन मोहा
• ठठिया में इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

ठठिया, कन्नौज। लव कुश शिक्षा एवं जनकल्याण इंटर कॉलेज ठठिया में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेशचंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रगान की गूंज के बीच कार्यक्रम आगे बढ़ा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यालय के प्रबंधक हरिशंकर कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से संविधान के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रामचंद्र कुशवाहा, आजाद सर, आशीष कटियार, महताब आलम, अमित यादव सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

