छिबरामऊ में तीन घरों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
• उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंप खुलासे की कि थी मांग
•एक बालअपचारी सहित चार लोग गिरफ्तार, कब्जे से करीब 10 लाख के जेवरात व अस्सी हजार की नगदी बरामद की
कन्नौज। बीते दिनों हुई तीन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर जेवरात व नगदी बरामद की। और एक बाल अपचारी व तीन लोगों को गिरफ्तार किया। कब्जे से जेवरात व नगदी बरामद की। छिबरामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त व 01 बालअपचारी को गिरफ्तार किया। बीते 26 जनवरी 2025 को मोहल्ला जेरकिला निवासी वादी पवन त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर अलमारी में रखी सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए थे। 16 फरवरी को वादी प्रसूल पाठक पुत्र मदनलाल निवासी राजीव गांधी नगर फर्रूखाबाद हालपता राजू लोचन मिश्रा का मकान कस्बा छिबरामऊ ने अज्ञात चोर द्वारा वादी के किराये के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व रूपये चोरी कर ले गए और 04 मार्च 2025 को वादी तहला इदरीश पत्नी मुमताज अहमद निवासी मो0 सैय्यदवाड़ा थाना छिबरामऊ ने अज्ञात चोरों द्वारा वादिया के घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के क्रम में सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी साक्ष्य की मदद से मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलेमपुर के पास से अभियुक्तगण आफताब पुत्र मुख्तियार उर्फ राजू निवासी नई बस्ती जेर किला छिबरामऊ, आर्यन पुत्र सुशील सिंह राठौर निवासी तिवारीयान छिबरामऊ हाल पता दायमगंज, हिमांशू राठौर पुत्र आजाद राठौर निवासी मोहल्ला नबाव दिलावरगंज फर्रूखाबाद, व बालअपचारी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से करीब 10 लाख के जेवरात व 80000 रुपए की नगदी, एक- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो – दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण आफताब आदि 03 नफर उपरोक्त को न्यायालय व एक बालअपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग घूमफिर कर सूनसान व तालाबन्द घरों की जानकारी कर चिन्हित कर उन्ही घरों से चोरी कर लेते हैं। चोरी करते समय दो लोग बाहर खडे रहते है। और दो लोग घर के अन्दर चोरी कर लेते है। और चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर- बराबर बांट लेते है। अभियुक्त गणों ने तीनों चोरी की घटनाओं को कबूल किया।
