22 को रामजानकी मन्दिर में होगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा।
रिपोर्ट,आनन्द चतुर्वेदी
सौरिख कन्नौज
सौरिषियो की तपोभूमि में स्थित रामजानकी मंदिर में भक्तों द्वारा 22जनवरी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।नगर में स्थित वनखंडेश्वर मन्दिर प्रांगण में स्थित रामजानकी मन्दिर में विराजमान भगवान श्री राम दरबार व राधा कृष्ण की मूर्तियां काफी लम्बे समय से खण्डित थी।जिनको सेवासमित द्वारा मन्दिर में श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी सहित राधा कृष्ण मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी ।
त्रेतायुग से नाता है।रामजानकी कुंड का।
राम जानकी मंदिर प्रांगण में रामजानकी कुण्ड का त्रेता युग से नाता जुड़ा है।नगर वासियों ने बताया कि यह वही कुण्ड है।जहाँ माता सीता स्नान करने आती थी।भगवान श्री राम के वनवास से वापस आने के बाद सीता माता को श्री राम अयोध्या से निकाल दिया था।तब वह बाल्मीक आश्रम में रहने लगी वही से आकर सीता माता इस कुंड में स्नान करने आती थी।
वन खंडेश्वर मन्दिर में अखण्ड का आयोजन
ऋषिभूमि प्रांगण में स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया।जिसमे सुधीर मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, बिनोद शुक्ला, राजन सैनी,पृथ्वी नाथ चतुर्वेदी सुवन्स दुबे,जीवन मिश्रा, सहित भक्तों ने रामायण का पाठ किया ।इस मौके पर सैकड़ो रामभक्त मौजूद रहे ।