स्मार्टफोन पाकर छात्र- छात्राओं के खिले चेहरे
जलालाबाद, कन्नौज। शनिवार को अनौगी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य व प्राचार्य डॉ सुशील कुमार शाक्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। इसके अतिथि ने छात्र-छात्राओं स्मार्टफोन का वितरण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने कहा कि सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना छात्र छात्राओं के हित के लिए बेहतर साबित हो रही है। कहा कि छात्र- छात्राएं इस स्मार्टफोन का प्रयोग अपने शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ाने में करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं विशेष तौर पर लड़कियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह राजकीय महाविद्यालय आप सबके लिए एक वरदान के समान है। छात्र-छात्राएं इस शिक्षा संस्थान में अध्ययन करके जीवन में ऊंचाइयों को छू सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुशील कुमार शाक्य ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि उनके आगमन से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रेरणा और ऊर्जा प्राप्त हुई है। इस मौके पर डॉ संजय सिंह, डॉ हेमंत सिंह, डॉ. शिप्रा वर्मा, डॉ. सत्यवीर सिंह, डिंपल कुशवाहा ,डॉ. अखिलेश, डॉ. विजय बहादुर, डॉरफी सक्सेना सहित आदि रहे।