श्री कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक और कंपाउंडर गिरफ्तार, भेजा जेल
गलत इंजेक्शन लगाने से हुई थी मौत का मामला, पुलिस ने की कार्रवाई

छिबरामऊ, कन्नौज। इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने पर युवती की मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। उसके बाद अस्पताल के संचालक और डॉक्टरों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने अस्पताल के संचालक व कंपाउंड को गिरफ्तार किया है। बीते 18 मई को श्रीकृष्ण हास्पिटल छिबरामऊ में इलाज के दौरान रूचि गुप्ता उर्फ लाड़ो (15) पुत्री राजेश कुमार निवासी बुद्धकूंचा कस्वा व थाना छिबरामऊ इंजेक्शन लगाने से मृत्यु हो गयी थी। इसके सम्बन्ध में राजेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर थाना छिबरामऊ पर श्रीकृष्ण हास्पिटल के संचालक वैभव मिश्रा व उपचार करने वाले डॉक्टर व स्टाफ के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना छिबरामऊ पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी, उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल मनीचन्द्र, अभिषेक कुमार ने श्रीकृष्ण हास्पिटल के संचालक वैभव दुवे (32) पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र दुबे निवासी मो0 बिरतिया कस्बा व थाना छिबरमऊ व वार्ड बॉय उत्कर्ष राठौर (25) पुत्र प्रभात कुमार सिंह निवासी मो0 इब्राहिमगंज पडाव- छिबरामऊ को फर्रूखाबाद रोड़ पैट्राल पम्प के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।