वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें: अरशद अली

गुरसहायगंज में चेकिंग अभियान चला नियमों का उल्लंघन करने बालों पर की कार्रवाई

गुरसहायगंज, कन्नौज। नगर में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु पीडब्लूडी तिराहा चौराहा, पूर्वी क्रासिंग सहित आदि स्थानों पर टीएसआई अरशद अली ने यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। टीएसआई ने बिना लाइसेंस, बिना फिटनेस, अधिक सवारी, बिना हेलमेट, नो पार्किंग एवं बाइक पर दो से अधिक सवारी आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्रवाई की। वही लोगों जागरूक करते हुए कहा कि अपने वाहनों को उल्टी लेन में न चलायें साथ ही साथ अपने वाहनों को नो पार्किंग स्थल पर खड़ा न करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। तीन से अधिक चालान वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए वाहन पर पूर्व में किए गए चालान को तत्काल जमा कर दें। कहा कि अभियान जारी रहेगा। जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई अवश्य की जाएगी। इस दौरान आरक्षी यातायात प्रसन्न कुमार होमगार्ड ओम शरण, रमेंद्र दुबे सहित आदि रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *