गति सीमा से अधिक वाहन चलाने बाले चालकों पर की कार्रवाई

एक्सप्रेस वे पर यातायात प्रभारी ने 12 बसें और 40 कार चालकों के किए चालान

कन्नौज। सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस शहर से लेकर गांव तक अभियान चलाकर नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे ठठिया पुलिस चौकी के पास स्पीड लेजर गन द्वारा ओवर स्पीडिंग करने वाली डबल डेकर लग्जरी बसों पर कार्रवाई की गई है। वहीं कई वाहन चालकों को रोक कर यातायात प्रभारी द्वारा लेन ड्राइविंग के बारे में भी जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बसें आगरा, दिल्ली से लखनऊ की तरफ आती है। और लखनऊ की तरफ से आगरा और दिल्ली की तरफ जाती है। जिसमें अनगिनत डबल डेकर बसें चलती हैं। जल्दबाजी में बसों के चालक गाड़ी चलाते हैं किसी- किसी बस में डबल ड्राइवर भी नहीं होते हैं। जिस कारण एक ही ड्राइवर लगातार गाड़ी चलाता है। और वह रोड हिप्नोसिस का शिकार होकर सो भी जाते हैं। जिससे कभी-कभी बड़े हादसे होने की आशंका रहती है। प्रभारी द्वारा बताया गया कि 12 डबल डेकर बसों का चालान किया गया है और 40 ओवर स्पीडिंग करने वाली कारों का चालान किया गया। ओवर स्पीडिंग के कुल 52 चालान किए गए हैं। जिसमें लगभग एक लाख अट्ठाईस हजार रूपए शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *