मंदिरों में हुई चोरियों का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

मां शीतला देवी मंदिर सियरमऊ, काली माता मंदिर भवानीपुर और इंदरगढ़ के मढ़पुरा काली माता मंदिर से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

कन्नौज। बीते दिनों गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सिद्ध पीठ माँ शीतला देवी मंदिर सियरमऊ, काली माता मंदिर भवानीपुर और इंदरगंज थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर मढपुरा से अज्ञात चोरों ने घण्टे, माता रानी के श्रृंगार मुकुट, हार, चढ़ावे में नगदी समेत इत्यादि सामान चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस कार्यालय पर एएसपी अजय कुमार, सीओ सदर कमेलश कुमार ने घटना का खुलासा किया।  घटना के संबंध में गुरसहायगंज कोतवाली पर काली माता मंदिर भवानीपुर में हुई चोरी के मामले में महेन्द्र सिंह वघेल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी भवानीपुर अनौगी और मां शीलता देवी सियरमऊ के मामले में अशोक कुमार पुत्र नबाब सिंह निवासी घासीपुर्वा ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। तथा थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के काली माता मन्दिर मढपुरा में हुई चोरी के मामले में आलोक कुमार पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम मढपुरा ने मुकदमा पंजीकृत कराया।  गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे, उपनिरीक्षक मोहनलाल, उपनिरीक्षक देवी चरन साहू और एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरी करने वाले नसीम उर्फ नसीमुद्दीन (25) पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम गरीबपुर्वा थाना कोतवाली देहात हरदोई, सगीर (54) पुत्र सफीक खाँ निवासी मो0 इदरीशगंज मस्जिद वाली गली थाना कोतवाली शहर हरदोई को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक- एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक एक जिन्दा कारतूस मय चोरी के माल बरामद किया। पुलिस ने अवैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर थाना गुरसहायगंज पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस ने अभियुक्त गण के पास से 15 छोटे बडे घण्टे, दो कटोरी पूजा करने वाली, एक पंचमुखी दीपक, तीन छोटी लुटिया, एक थाली पूजा वाली, एक हार सफेद धातु, दो तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्तगण ने चोरी की घटना को स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सगीर पर जनपद हरदोई में 8, कन्नौज में 5 कुल 13 व नसीम पर हरदोई में एक, कन्नौज में 5 कुल 6 विभिन्न धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *