कन्नौज जेल में बंदियों के लिए खुला ओपन जिम, न्यायमूर्ति ने किया उद्घाटन
• बंदी अब शारीरिक शक्ति के साथ- साथ मानसिक ऊर्जा को भी कर सकेंगे मजबूत
जलालाबाद, कन्नौज। जिला कारागार में फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओपेन जिम की स्थापना की गई है। इसका उद्घाटन न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता, जिला जज चन्द्रोदय कुमार, डीएम आशुतोष मोहन और एसपी विनोद कुमार ने कारागार अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द की उपस्थिति में अनावरण कर किया। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द ने पुष्प गुच्छ देकर न्यायमूर्ति का स्वागत किया। इसके बाद न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता प्रशासनिक न्यायाधीश कन्नौज/ न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अफसरों के साथ जेल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जेल में चन्दन के पौधे का पौधरोपण किया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा। बैरक में निरूद्ध बंदियों की परेड का अवलोकन किया। महिला बैरक में सभी महिला बंदियों को फल वितरण कर महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को कपड़े व टाफी उपहार स्वरूप प्रदान की। अस्पताल में सभी बीमार बंदियों को फल वितरण कर अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों के सम्बन्ध में चिकित्साधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने कहा कि शारीरिक फिटनेस मानसिक शांति की दिशा में पहला कदम है। ये पहल न केवल स्वास्थ्य सुधार की ओर है। बल्कि सकारात्मक सोच विकसित करने का एक माध्यम भी बनेगी। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द ने बताया कि शासन की नीति के तहत यूपी की सभी कारागारों में ओपन जिम को बंदियों के स्वास्थ्य लाभ के लिये चालू किया गया है। यूपी की समस्त कारागारों में जिम स्थापित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एडीजे- प्रथम इन्दु द्विवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रद्धा भारतीय, अपर जिला जज लवली जायसवाल, जेलर विजय कुमार शुक्ला, चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ चौधरी, अनुज कुमार उपकारापाल, पंकज कटियार कनिष्ठ सहायक सहित आदि प्रशासनिक कर्मचारी रहे।
