नशे की हालत में पाएं जाने पर ट्रैक्टर चालक का 15 हजार का चालान
ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां न बिठाने की यातायात प्रभारी ने चालकों से की अपील

कन्नौज। ट्रैक्टर ट्रालियों में सवारियां बैठा कर चलने वाले चालकों के विरुद्ध यातायात प्रभारी ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने ट्रैक्टर ट्रालियों में सवारियां बैठाकर ले जाने वाले वाहन स्वामियों एवं चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में पाया गया। जिसका ₹15000 का चालान किया। वहीं कई ट्रैक्टर चालकों को और ट्रैक्टर पर सवार लोगों को यातायात प्रभारी द्वारा अनावश्यक खतरा मोल ना लेने की सलाह दी गई। कई ट्रैक्टर चालकों को चेतावनी देकर भविष्य में सवारियां न बैठाने का वादा कराके यातायात प्रभारी द्वारा छोड़ा गया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि अधिकतर धार्मिक अनुष्ठान के कारण गांव देहात के लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर मंदिरों में या घाटों तक जाते हैं। लेकिन इसमें सबसे खतरनाक काम यह करते हैं। कि बहुत से लोग पीछे ढाले के पास खड़े होकर हवा लेने की कोशिश करते हैं। जरा सा डिसबैलेंस होने पर या किसी गाड़ी के जरा सा टच होने पर कई लोगों के गिरने की संभावना बनी रहती है। यदि कोई गिरता भी है। तो पीछे से आने वाले वाहनों द्वारा कुचलने का डर बना रहता है। ऐसी कई घटनाएं हो भी चुकी हैं। जिसमें कई लोग जान गवां चुके हैं। सभी ट्रैक्टर चालकों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि भविष्य में दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू, आरक्षी अंकुर सांगवान, चालक नीरेश कुमार रहे।