हर संभव सहायता के लिए पुलिस सदैव तत्पर: प्रियंका वाजपेयी
सीओ ने इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस फ़ोर्स के पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास

कन्नौज। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत व अपराध नियंत्रण और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से तिर्वा क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेयी ने सोमवार को इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी और भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के मुख्य रूप से बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाके और संवेदनशील स्थानों सहित आदि में पैदल गश्त की। पैदल गश्त के दौरान सीओ ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा। सीओ ने बताया कि इस प्रकार की नियमित गश्त से अपराधियों में भय पैदा होता है और आम जनता को सुरक्षा का अनुभव होता है। उन्होंने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि गश्त का मुख्य उद्देश्य आमजन में विश्वास बनाए रखना और अपराध नियंत्रण को सख्ती से लागू करना है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की गश्त नियमित रूप से जारी रहेंगी। इसी तरह जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के पैदल गश्त कर आम जन को सुरक्षा का भरोसा दिया।