सोलिस ट्रैक्टर बनाएंगे खेती को आसान विनोद गुप्ता_देवेंद्र कुमार को उपहार में मिली मोटरसाइकिल

पब्लिक न्यूज़ अड्डा से संतोष तिवारी
कन्नौज। गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम नवादा में अन्नपूर्णा ऑटोमोबाइल तिर्वा कन्नौज की तरफ से मेगा डेमो समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता तिर्वा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की खेती बाड़ी के काम को आसान बनाने में ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है। आज हर किसान चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर हो। जिससे वह कम समय और श्रम में खेती के काम को आसानी से पूरे कर सके । बाजार में कई कंपनियों के ट्रैक्टर आ रहे हैं। इनमें से किसानों के बीच लोकप्रिय ट्रैक्टरों में सालिस ट्रैक्टर भी शामिल है । यह ट्रैक्टर ब्रांड किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। सालिस कंपनी ट्रैक्टर का निर्माण किसानों की आवश्यकता और बजट को ध्यान में रखकर करती है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर की डिजाइन भी आकर्षक है । जो किसानों को अपनी ओर खींच लेती है । यही कारण है कि बाजार में सालीस ट्रैक्टर की बिक्री काफी अच्छी है। उन्होंने बताया कि 45 15 ई ट्रैक्टर 48 एचपी में शामिल एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है । जो खेती के सभी कामों को आसानी से पूरा करती है । यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है। जो 1900 आईपीएम जेनरेट करते हैं। इस ट्रैक्टर में सिंगल या ड्यूल फ्रिज का ऑप्शन दिया गया है । जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं । इसमें कांस्टेंट मेंस टाइप का ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 10 फॉरवर्ड और 5 रिवर्स गियर है। इस ट्रैक्टर का 15 स्पीड गियर बॉक्स 39.97 किलोमीटर की इंजन क्षमता काफी अच्छी है । यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडरों के साथ आता है। जो 2000 इंजन स्टेट आईपीएम जनरेट करते हैं। इससे पहले किस देवेंद्र कुमार को पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने देवेंद्र कुमार को पुरस्कार में निकली मोटरसाइकिल की चाबी भेंट की। इस मौके पर प्रदेश सेल्स मैनेजर के जी मिश्रा , क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी सिंह , कस्टमर केयर चमन तिवारी , देवेंद्र कुमार सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *