एक बीज भंडार दुकान का लाइसेंस निरस्त, दो को नोटिस जारी

बीज भंडार दुकानों पर कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी कर की कार्रवाई

कन्नौज। किसानों को नकली फसलों का बीज दुकानदारों द्वारा न दिया जाए। इसके लिए कृषि विभाग की टीम अभियान चला रही है। और बीज भंडार की दुकानों से नमूने ले रही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में बीज की दुकानों पर छापेमारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। तहसील छिबरामऊ में जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार राम प्रकाश ने छापेमारी कर नमूने लिए गए।
सदर तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी हरेंद्र तिवारी व तहसील तिर्वा में अप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही द्वारा छापेमारी की। जनपद में कुल 21 दुकानों पर छापेमारी कर 19 मक्का एवं धान के नमूने लिए। तथा अनियमित मिलने पर न्यू बालाजी बीज एजेंसी छिबरामऊ का लाइसेंस निलंबित किया गया। इसके अलावा अभिलेख पूरे ना होने पर आदित्य बीज भंडार एवं किसान विकास केंद्र छिबरामऊ को नोटिस जारी किए गए। बीज विक्रेताओं को सचेत किया कि वह अपनी दुकान पर जो भी बिक्री के लिए बिल रखें उसके खरीद बिल अनिवार्य रूप से होने चाहिए। कोई भी विक्रेता किसी भी दिशा में डुप्लीकेट बिल की बिक्री न करें। इसके अलावा किसानों को निर्धारित प्रारूप पर कैश मेमो जिसमें किसान का पूरा पता लिखा निर्गत किया जाए। कई बीज विक्रेता किसानों को निर्धारित प्रारूप पर बिल निर्गत नहीं कर रहे हैं। ऐसे विक्रेताओं के विरुद्ध बीज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा समस्त विक्रेता प्रारूप घ पर स्टॉक का अंकन अवश्य करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *