शहर में पैदल गश्त कर डीएम- एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
• आमजन, व्यापारियों से संवाद कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा, संदिग्ध की जानकारी पुलिस को देने की अपील की
कन्नौज। त्योहार के मद्देनजर शहर के संवेदनशील स्थलों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने होली, रमजान एवं ईद- उल- फितर पर्व के दृष्टिगत शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान बाजार, संवेदनशील स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया गया। गश्त के दौरान डीएम- एसपी ने स्थानीय आमजन, व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। अधिकारियों एवं पुलिस बल को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। एसपी ने थाना प्रभारी को संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ संयम एवं शिष्टता से पेश आने तथा सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नगर स्मृति मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली कपिल दुबे एवं सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण रहे।
