दबंगों ने घर मे घुस कर युवक को पीटा बचाने आयी महिला से मारपीट कर की छेड़खानी।
पड़ोसियों के आजाने पर धमकी देते हुए भाग गए दबंग।
सौरिख,कन्नौज
पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की युवक जान बचाकर अपने घर में घुस गया तो उक्त लोग भी घर में घुसकर मारपीट करने लगे बचाने पहुंची पुत्रवधू के साथ मारपीट कर छेड़खानी की पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया
क्षेत्र की चपुंना चौकी के गांव चिकनपुर निवासी बृजनंदन पुत्र सूरज प्रसाद मिश्रा गुरुवार की सुबह समय लगभग 5:00 बजे अपने दरवाजे पर बैठा था उसी समय पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर गांव के ही नारायण जयपाल पुत्रगढ़ श्यामलाल कठेरिया दरवाजे आए और गाली गलौज देने लगे जब गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे जब मैं जान बचाकर अपने घर में घुस गया तो उक्त दबंग पीछे से घर में घुस आए और मारपीट करने लगे शोर गुल सुनकर बचाने आई मेरी पुत्रवधू रचना मिश्रा को भी दबंग मारपीट करने लगे और उसके साथ छेड़खानी की शोर गुल सुनकर लोग दौड़े तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए मारपीट में हम दोनों लोगों के गंभीर चोटे आई पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया