आपरेशन सिंदूर के जवान का घर पहुंचने पर हुआ स्वागत।
पाकिस्तानी ड्रोन गिराते समय हुआ हादसा।
सौरिख,कन्नौज।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दो देशों की लड़ाई हो रही थी।जिसमें ड्रोन हमले को रोकने के दौरान कई जवान घायल हो गए थे। इलाज के बाद जवान घर पहुंचा तो लोगों ने गर्मजोशी के साथ जवान का स्वागत किया।
पहलगाव आतंकी हमले के बाद भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हमला बोल दिया था। जिसमें भारत की सेना ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए उन्हें निश्त नाबूत कर दिया। इस दौरान दुश्मन देश ने भारत की सीमाओं पर ड्रोन भेज दिए उन ड्रोन को मार गिराने के दौरान बीएसएफ के सात जवानों की टोली बॉर्डर पर निगरानी कर रही थी। जैसे ही ड्रोन दिखाई पड़े हमारे जवानों ने उन्हें गिराना शुरू कर दिया तभी ड्रोन से एक गोला गिरने से हमारे दो जवान शहीद हो गए तथा पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों की सूचना पर पहुंचे उच्च्याधिकारियो ने घायलों को जम्मू के सतवारी कैंप हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसमें सकरावा थाना क्षेत्र के गांव जिंदापुर निवासी वर्तमान पता सकरावा रोड सौरिख बृजमोहन सिंह यादव पुत्र अतर सिंह यादव एवं उनके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।रविवार दोपहर जब उनके साथी ब्रजमोहन जवान को लेकर उनके घर पहुंचे तो परिवार के लोगों के साथ नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया मौके पर पहुंचे आदेश दुबे, ओमी चतुर्वेदी, केशव यादव, पुस्कर तिवारी ,गौरव दुबे ,सहित कई लोगों ने पहुंच कर जवान को फूलों की माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे इसके साथ वहां मौजूद लोगों को जवान ने बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई के बारे में बताया।
