तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से बाईक सवार किशोर की मौत।
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत।
बाइक से सामान लेकर घर जा रहा था।
सौरिख,कन्नौज। अपने चचेरे भाई के साथ बाजार से सामान लेकर बाइक से घर जा रहा छात्र को डंपर ने मारी टक्कर घटना स्थल पर किशोर की मौत हो गई सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सकरावा थाना क्षेत्र के गांव सराय भागवल निवासी आलोक पुत्र रज्जन बाबू दिवाकर अपने चचेरे भाई मुकेश पुत्र सुभाष चंद्र के साथ सौरिख बाजार से सामान लेकर घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक सौरिख मैनपुरी मार्ग पर कबीरपुर गांव के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी जिससे आलोक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं बाइक चालक मुकेश बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक की मां सुधा देवी का रो रो कर बुरा हाल, मृतक नगला सहोरा स्थित विद्यालय के कक्षा 8 का छात्र था। मृतक तीन भाइयों एक बहन में सबसे छोटा था। पुलिस ने मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया वही डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को हिरासत में लिया।अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने हादसे के बारे परिजनों से जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।

