बुढ़वा मंगल पर बालाजी के भक्तों ने प्रसाद व शर्बत किया वितरित।
बड़े मंगलवार को बालाजी के भक्तगणों ने प्रसाद व शर्बत वितरित किया।
सौरिख,कन्नौज।कस्बे के ऋषि भूमि चौराहे पर बड़े मंगलवार को शाम 5:00 बजे बालाजी के भक्तगणों ने स्टाल लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को प्रसाद बाटा।
कस्बे के ऋषि भूमि इंटर कॉलेज चौराहे के पास बड़े मंगलवार को शाम 5:00 बजे बालाजी के भक्तों ने स्टाल लगाकर प्रसाद में बुंदी वितरण की। इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।वही दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों ने भी अपनी गाड़ियां रोककर प्रसाद लिया वही सैकड़ों की संख्या में कस्बेबवासियों ने एकत्र होकर बाला जी के प्रसाद को चखा।
नादेमऊ चौराहा व त्रिपाठी मार्केट पर शर्बत वितरित किया इस दौरान विनीत त्रिपाठी, अतुल दुबे संजू तिवारी,राजन बर्मा ,कुलदीप दिवाकर,शरद मिश्रा,विपिन शाक्य, जीवन मिश्रा ,अगम दुबे,जयंत मिश्रा,अर्पित दुबे , रिंकल सेंगर, सुबोध शाक्य, गुरवीर शाक्य ,वेदांत सुनील शाक्य,सौरभ यादव,समेत कई लोग मौजूद रहे।
